नई दिल्ली। सूर्य ग्रहण अब समाप्त हो चुका है। उत्तर भारत के क्षेत्र जैसे दिल्ली उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में ग्रहण दोपहर करीब 03.04 बजे समाप्त हुआ। ग्रहण के समाप्त होने बाद धार्मिक कर्मकांड में विश्वास रखने वाले लोग स्नान करके पूजा करेंगे और भोजन करेंगे। ग्रहण काल समाप्त होने के बाद कल से मंदिर खुल जाएंगे। मंदिरों को पवित्र कर विधिवत पूजा-पाठ शुरू किया जाएगा।
देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखा Ring Of Fire…ग्रहण के दौरान देश के कई हिस्सों से जो तस्वीरें आईं वो अनोखी हैं। इस साल का पहला सूर्यग्रहण भारत के साथ दक्षिण पूर्व यूरोप और पूरे एशिया में दिखाई देगा। देश कई हिस्सों में बहुत स्पष्ट दिखा Ring Of Fire. …
सूर्यग्रहण के वक्त पृथ्वी पर आने वाली हानिकारक किरणों की वजह से ऐसा माना जाता है कि माहौल काफी दूषित हो जाता है। इसके लिए ग्रहण के बाद साफ-सफाई और घर की शुद्धि करना बेहद जरूरी माना जाता है। शास्त्रों में भी ग्रहण के बाद घर की शुद्धि के उपायों को बेहद अनिवार्य माना गया है। सूतक लगने के बाद पूजापाठ और अन्य धार्मिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं। फिर उसके बाद शुद्धि करके ही पूजापाठ के कार्य कर सकते हैं।
साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब खत्म होने वाले इस ग्रहण का अद्भुत और अभूतपूर्व नजारा राजधानी समेत देश के कई हिस्सों और दुनिया में देखने को मिला। ज्योतिष में रविवार के दिन मृगशिरा तथा आर्द्रा नक्षत्र एवं मिथुन राशि में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को चूड़ामणि सूर्य ग्रहण कहते हैं। इस ग्रहण का सभी राशियों के लिए प्रभाव कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं। देश और दुनिया से सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सामने आ रही हैं।