नए वर्ष में जनवरी से अप्रैल तक एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगातार कमी आई है। नए वर्ष के चौथे महीने को मिलाकर घरेलू सिलेंडर पर 93 रुपए की कमी आई है। वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडर भी 135 रुपए सस्ता हुआ।
Staff Reporter, नई दिल्ली । एलपीजी रसोईं गैस सिलेंडर 36 रुपये सस्ता हो गया है। दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर का भाव 653.50 रुपये होगा।वहीं, नोएडा गाजियाबाद में नॉन सब्सिडाइज गैस सिलेंडर का भाव 649 रुपये हो गया है।
नए वर्ष में जनवरी से अप्रैल तक एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगातार कमी आई है। नए वर्ष के चौथे महीने को मिलाकर घरेलू सिलेंडर पर करीब 93 रुपए की कमी आई है। वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडर भी 135 रुपए सस्ता हुआ है। इसके अलावा सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 1.74 रुपए की कटौती देखने को मिली है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजधानी और इससे सटे क्षेत्र में पाइप और सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया था।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नई कीमतों की घोषणा के बाद 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 653.50 रुपए में मिलेगा।इसी प्रकार गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत अब कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये होगी।
वहीं, सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत (जो प्रत्येक ग्राहक एक साल में 12 ही ले सकता है) में मामूली 1.74 रुपये की कमी की गई है और यह दिल्ली में 491.35 रुपये होगी, जबकि पहले यह 493 रुपये थी।
घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव गिरने से सब्सिडी की राशि भी कम हो गई है। अब गैस उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 196.44 रुपए की सब्सिडी गैस कम्पनियां जमा कराएंगी। जोकि मार्च तक 230.67 रुपए आती थी।