मौजूदा सुविधाओं में भी कटौती नहीं की गई है, इसका मतलब यह हुआ कि पिछले साल 99 रुपये का भुगतान कर जियो प्राइम का मेंबर बनने वाले यूजर्स अगले साल तक इस सुविधा का बिल्कुल मुफ्त में लाभ उठा सकेंगे
नई दिल्ली: जियो प्राइम के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के एक साल और इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो इंफोकॉम ने इसका एेलान किया है।
ऐसे में 31 मार्च, 2018 तक के लिए जियो प्राइम सब्सक्राइव करने वाले यूजर्स को 31 मार्च, 2019 तक के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
मौजूदा सुविधाओं में भी कटौती नहीं की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि पिछले साल 99 रुपये का भुगतान कर जियो प्राइम का मेंबर बनने वाले यूजर्स अगले साल तक इस सुविधा का बिल्कुल मुफ्त में लाभ उठा सकेंगे। नए यूजर्स को मेंबरशिप शुल्क के तौर पर पहले की ही तरह 99 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें वृद्धि नहीं की गई है। इसे कॉमप्लीमेंट्री प्राइम बेनिफिट्स का नाम दिया गया है।
बता दें कि देश में तकरीबन 17.5 करोड़ जियो प्राइम यूजर्स हैं। रिलायंस जियो की इस घोषणा से अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। खासकर एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियों को अब अपने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सुविधाएं देनी होंगी।
रिलायंस जियो के इस ऐलान से भारत में पहले से ही छिड़ा ‘डाटा वॉर’ और तेज हो जाएगा। अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सुविधाएं नहीं बढ़ाने की स्थिति में मोबाइल यूजर्स रिलायंस जियो के कस्टमर बन सकते हैं।