आईसीआईसीआई बैंक में एक साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.25 फीसद तक और एक साल से ऊपर की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.70-5.75 फीसद के बीच हो गई है
Amit Ranjan/नई दिल्ली
निजी क्षेत्र के ICICI बैंक का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.91 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने कोविड-19 महामारी के संभावित प्रभाव के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। तिमाही के दौरान एकल आधार पर निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 969 करोड़ रुपये था।
ICICI Bank ने ग्राहकों को दिया झटका, FD पर ब्याज दरों में की कमी
कोरोना वायरस संकट के इस समय में जहां औद्योगिक गतिविधियां बाधित होने से लोगों की आय पर असर पड़ा है, तो दूसरी तरफ विभिन्न बैंकों द्वारा जमा पर ब्याज दरें घटाने से लोगों की ब्याज आय भी घट गई है। अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को 0.50 फीसद तक घटा दिया है। बैंक की एफडी पर नई ब्याज दरें सोमवार यानी 11 मई से लागू हो गई हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.20 फीसद की कटौती की घोषणा की थी।
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.25 फीसद तक और एक साल से ऊपर की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.70-5.75 फीसद के बीच हो गई है। वेबसाइट के अनुसार, सात दिन से 14 दिन की अवधि की एफडी के लिए सामान्य ब्याज दर 3.25 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75 फीसद हो गई है। 15 दिन से 29 दिन की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 3.50 फीसद (सामान्य) और 4 फीसद (वरिष्ठ नागरिक) हो गई है। वहीं, 121 दिन से 184 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर 4.25 फीसद (सामान्य) और 4.75 फीसद (वरिष्ठ नागरिक) हो गई है।
बैंक वेबसाइट के अनुसार, एक साल से 389 दिन की एफडी के लिए ब्याज दर 5.70 फीसद (सामान्य) और 6.20 फीसद (वरिष्ठ नागरिक) हो गई है। इसके बाद 390 दिन से 18 महीने तक की एफडी के लिए ब्याज दर 5.70 फीसद (सामान्य) और 6.20 फीसद (वरिष्ठ नागरिक) है। 18 महीने से 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 5.75 फीसद (सामान्य) और 6.25 फीसद (वरिष्ठ नागरिक) है।इसके अलावा बैंक की तीन साल एक दिन से 5 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.70 फीसद (सामान्य) और 6.25 फीसद (वरिष्ठ नागरिक) हो गई है। इसके बाद पांच साल एक दिन से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर भी ब्याज दर 5.70 फीसद (सामान्य) और 6.25 फीसद (वरिष्ठ नागरिक) ही है।