अब रिकवरी रेट भी 90 फीसदी के करीब हो गया है
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दिल्ली में रिकवरी रेट लगातार बढ़ता रहा तो आने वाले दो महीनों में एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार तक सिमट जाएगी,जो एक अच्छा संकेत होगा। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के दोगुना होने की रफ्तार घटने से पता चलता है कि धीरे-धीरे संक्रमण पर लगाम लग रही है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हालात सुधर रहे हैं। यहां 40 से अधिक दिनों में मरीज दो गुना हो रहे हैं। वहीं,देश में 20 दिन में ही मरीज दो गुना बढ़ रहे हैं। इस हिसाब से देखें तो दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आधी रफ्तार से ही संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

दिल्ली में संक्रमण का पहला मरीज 3 मार्च को आया था। 11 अप्रैल को यह संख्या एक हजार पहुंची थी। 28 अप्रैल को 4000 मामले हो गए थे। उसके बाद औसतन 13 दिन में मरीज दो गुना हो रहे थे। जुलाई महीने में संक्रमण के महज 46,600 मामले आए। इससे मरीजों के दोगुना होने की गति पर ब्रेक लग गया। अब 40 से ज्यादा दिनों में यह संख्या दोगुना हो रही है।
कोरोना वायरस मामलों का पीक 23 जून को आया, जब एक ही दिन में 3,947 नए मामले सामने आए। तब रोजाना औसतन 2300 मरीज आ रहे थे। अब यह संख्या औसतन 1200 रहती है। इसके अलावा अब रिकवरी रेट भी 90 फीसदी के करीब हो गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दिल्ली में रिकवरी रेट लगातार बढ़ता रहा तो आने वाले दो महीनों में एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार तक सिमट जाएगी,जो एक अच्छा संकेत होगा। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के दोगुना होने की रफ्तार घटने से पता चलता है कि धीरे-धीरे संक्रमण पर लगाम लग रही है।
इस प्रकार से दोगुना हुई है दिल्ली में मरीजों की संख्या
मरीज दिन
1000 37
2000 10
4000 20
8000 14
16,000 10
32,000 12
64,000 15
128,000 40