डीलरों के मुताबिक अर्थला मेट्रो लाइन प्रॉजेक्ट पास होने और गाजियाबाद पुराना बस अड्डा के पास मेट्रो स्टेशन बनने की खबरों के कारण यहां दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि तब यह मेट्रो से 3-5 किलोमीटर की दूरी पर रह जाएगा। दिल्ली, नोएडा, मेरठ से कनेक्टिविटी बढऩा भी इसका बड़ा कारण है। नई दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) बनने वाला है। आरआरटीएस में मोहन नगर स्टेशन बनने वाला है और राजनगर यहां से कुछ ही दूरी पर है। हिंडन नदी पर एक और पुल बनने और पुराने को चौड़ा करने के प्रस्ताव से भी इस इलाके को काफी फायदा होगा।