WHO ने कहा है कि बेकरी आइटम्स न खरीदें क्योंकि इनसे कोरोना फैलता है, वायरल खबर, सच क्या है?
पहला दावा:
वायरल: WHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि बेकरी आइटम्स न खरीदें क्योंकि इनसे कोरोना फैलता है।
क्या सच : डब्ल्यूएचओ ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की।
दूसरा दावा:
क्या वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन पीरियड बढ़ाएगी।
क्या सच : कैबिनेट सेक्रेटरी ने इन दावों को अफवाह बताया।
तीसरा_दावा
क्या वायरल : न्यूज चैनलों के स्क्रीनशॉट वायरल कर दावा किया कि पीएम मोदी ने इंटरनेट बंद करने की घोषणा की है।
क्या सच : वायरल किए जा रहे स्क्रीनशॉट फर्जी हैं। पीएम ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की।
4था दावा
क्या वायरल : दावा है कि दिल्ली में एक डॉक्टर की कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज का इलाज करने के दौरान मौत हो गई।
क्या सच : वायरल दावा झूठा है। जिस photo को वायरल किया गया वो दुबई के डॉक्टर की है, जो जीवित हैं।
5वां दावा
क्या वायरल : एक ऑडियो क्लिप कर दावा किया जा रहा है कि नागपुर में कोरोनावायरस के 59 नए मामले सामने आए हैं।
क्या सच : यह आंकड़ा गलत है। महाराष्ट्र में 130 मामले ही अब तक। पुलिस ने फेक ऑडियो में गिरफ्तार भी की है।
6ठा दावा
क्या वायरल : चीन के डॉक्टर ली वेन्लियांग के नाम से वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि चाय पीने से कोरोनावायरस कमजोर होता है। दावा है कि चीन में मरीजों को दिन में तीन बार चाय पिलाई जा रही है।
क्या सच : चाय से कोरोनावायरस के कमजोर होने का कोई प्रमाण नहीं है। मरीजों को तीन बार चाय पिलाने की बात भी झूठी है।
7वां दावा
क्या वायरल : एक फोटो वायरल हुआ है। इसमें जले हाथ दिखा कर दावा किया कि हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल से गैस चूल्हा ऑन करते ही महिला के हाथों तक आग पहुंच गई
क्या सच : हैंड सैनिटाइजर हाथों पर रगड़ते वक्त ही इसमें मौजूद अल्कोहल हवा में उड़ हो जाता है। वायरल तस्वीर में जो हाथ दिख रहे हैं, वो स्किन ग्राफ्ट्स ट्रीटमेंट लेने वाली महिला के हैं।