वसुंधरा में मरम्मत की बाट जोह रही हैं तमाम सड़कें
कारोबारियों को नगर निगम की नाराजगी से नाराजगी
बाजार एनसीआर संवाददाता
वसुंधरा। आज से कुछ साल पहले गाजियाबाद में सबसे अच्ची सड़कें वसुंधरा में होती हैं। तब यहां तमाम सड़कें यूपी आवास विकास परिषद के मातहत थीं। मगर जब से इस पॉश कॉलोनी की सड़कें गाजियाबाद नगर निगम को सौंपी गई है यहां के कारोबारियों की शिकायत है कि इलाके में सेक्टरों की मेन रोड और इंटरनल सड़कों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। सड़कों की गिट्टियां उखड़कर बिखरी पड़ी हैं। वसुंधरा सेक्टर-6 में एमिटी स्कूल के पास लगभग एक साल से सड़क की गिट्टियां उखड़ी पड़ी हैं। इस रोड का निर्माण 3 साल पहले हुआ था, लेकिन ठीक से देखभाल न होने से सड़कों की हालत खराब हो गई है। इसी तरह वैशाली की जज कॉलोनी से सटी वसुंधरा के सेक्टर-16 के मेन गेटसे अग्रसेन चौक की मेन रोड एक साल से जर्जर है। इस सड़क की मरम्मत का ठेका देने का फैसला निगम में हो चुका है मगर अब तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है।
वसुंधरा सेक्टर-17 में सभी इंटरनल सड़कें जर्जर अवस्था में पड़ी हुई हैं। यहां जिन सड़कों का निर्माण 2 साल पहले हुआ वे तो कुछ ठीक हाल में हैं, बाकी सभी की हालत खराब है। सेक्टर-4 की मेन रोड और इंटरनल रोड को लगभग 2 साल पहले बनाया गया था, लेकिन पहली बारिश के बाद ही इसकी हालत खराब हो गई और गिट्टियां उखड़नी शुरू हो गईं।
वसुंधरा सेक्टर-5 के बुद्ध चौक पर भारी वाहनों के दबाव के कारण सड़क की हालत खस्ता हो गई है। यह सड़क लिंक रोड और एनएच-24 को जोड़ती है। सड़क की गिट्टियां उखड़ने से अब उसमें गड्ढे
सड़कों की मरम्मत के लिए बजट पास हो चुका है। कारोबारियों को भरोसा नहीं है कि वसुंधरा की सड़कें कब तक बनेंगी।