बाजारएनसीआर रिपोर्टर
वसुंधरा। यूपी आवास विकास परिषद ने कुछ समय पहले गाजियाबाद शहर की वसुंधरा में हाईटेक फायर स्टेशन बनाने की योजना बनाई थी। परिषद को सोच थी कि आग लगने की छोटी-छोटी घटनाओं के लिए अब गाजियाबाद को दिल्ली और नोएडा पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं हो। पहले की घटनाओं से सबक लेते हुए आवास विकास परिषद ने वसुंधरा में हाईटेक फायर स्टेशन बनाने का प्लान किया। यह सिर्फ आग ही नहीं भूकंप, तूफान या किसी भी आपदा से निपटने में पूर्णरूप से सक्षम होगा। जरूरत पड़ने पर दिल्ली और नोएडा शहर को भी यहां से मदद दी जा सकेगी। इस अत्याधुनिक फायर स्टेशन के लिए सेक्टर-7 में एक एकड़ जमीन आरक्षित कर दी गई थी।
योजना बनी कि यह गाजियाबाद का पहला ऐसा फायर स्टेशन होगा, जहां गगनचुंबी इमारतों में होनी वाली घटनाओं के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म हो। इसके साथ ही एडवांस रेस्क्यू टेंडर लोगों की जान बचाए। स्टेशन के कर्मचारियों को कमांडो की तरह ट्रेंड किया जाए। इस पर करीब 8 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनी। करोबारियों ने पूछा है कि यह हाईटेक फायर स्टेशन कब तक यहां बनेगा।
बहरहाल, वसुंधरा सेक्टर-7 और 8 की जमीन का ले आउट पास हो चुका है। आवास विकास परिषद के मुताबिक सेक्टर-7 में फायर स्टेशन के लिए एक एकड़ जमीन छोड़ी गई है। दोनों सेक्टरों में सबसे पहले फैसिलिटी का काम होना है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा।