रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ा कदम शीघ्र
सेबी ने अपनी बोर्ड बैठक में रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट यानि आरईआईटीएस के नियमों में ढील देते हुए 20 फीसदी निवेश के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। अगर ऐसा होता है तो नगदी के किल्लत झेल रहे रियल एस्टेट सेक्टर की लिए ये किसी संजीवनी से कम नहीं होगा। साथ ही सेबी ने विदेशी फंड मैनेजर्स के लिए नियम आसान किए हैं और अब विदेशी फंड मैनेजर्स के लिए देश में निवेश के लिए नियम आसान होंगे।
सेबी ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ा कदम उठाते हुए अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में आरईआईटीएस के 20 फीसदी निवेश का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में आरईआईटीएस के 20 फीसदी निवेश से नकदी की दिक्कत दूर होगी। सेबी ने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में स्पॉन्सर के नियमों में भी बदलाव का प्रस्ताव सामने रखा है।