ऐमजॉन ने फिजिकल स्टोर्स खोलने की शुरुआत नवंबर 2015 में सिएटल में पहले ऐमजॉन बुकस्टोर के साथ की थी। इसके बाद इसने पोर्टलैंड और सैन डिएगो में भी आउटलेट्स खोले थे। ऐमजॉन अपना 9वां बुकस्टोर इस वर्ष के अंत में सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में खोलेगा।
By Business Reporter/Mumabi
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल ऐमजॉन ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ फूड आउटलेट्स खोलने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। इन आउटलेट्स में केवल देश में तैयार होने वाले आइटम्स बेचने की योजना है। प्रस्तावित इकाई में सिंगापुर-बेस्ड ऐमजॉन कॉर्पोरेट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99 फीसदी और ऐमजॉनडॉटकॉमइंक मॉरीशस की बाकी हिस्सेदारी होगी। कंपनी की ओर से दिए गए आवेदन की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया, ‘ऐमजॉन भारत में प्रोड्यूस्ड या मैन्युफैक्चर्ड फूड प्रॉडक्ट्स की रिटेल ट्रेडिंग ऑफलाइन या ई-कॉमर्स सहित ऑनलाइन चैनल के जरिए करने की योजना बना रहा है।’

एमेजॉन की सब्सिडियरी अगले पांच वर्षों में 3,500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने और देश में प्रोड्यूस्ड और पैकेज्ड फूड प्रॉडक्ट्स के थर्ड पार्टी या अपने प्राइवेट लेबल्स बेचने की योजना रखती है। ऐमजॉन का पहला ग्रॉसरी स्टोर इस वर्ष अमेरिका में खुलेगा। ऐमजॉन इंडिया ने कहा, ‘हम भारत में मजबूत फूड सप्लाइ चेन के लिए FDI को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों से उत्साहित हैं। हमने इसमें भागीदार बनने और इन्वेस्टमेंट करने के लिए अप्रूवल मांगा है।’
कंसल्टिंग फर्म AT कियर्नी के पार्टनर अभिषेक मल्होत्रा ने कहा, ‘कंपनी को कुछ कॉन्सेप्ट स्टोर्स खोलकर प्रॉडक्ट्स दिखाने का फायदा मिल सकता है। ये स्टोर्स एयरपोर्ट, हाई स्ट्रीट, मॉल्स में खोले जा सकते हैं।’ ऐमजॉन ने फिजिकल स्टोर्स खोलने की शुरुआत नवंबर 2015 में सिएटल में पहले ऐमजॉन बुकस्टोर के साथ की थी। इसके बाद इसने पोर्टलैंड और सैन डिएगो में भी आउटलेट्स खोले थे। ऐमजॉन अपना 9वां बुकस्टोर इस वर्ष के अंत में सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में खोलेगा।
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल ऐमजॉन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ फूड आउटलेट्स खोलने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। इन आउटलेट्स में केवल देश में तैयार होने वाले आइटम्स बेचने की योजना है। प्रस्तावित इकाई में सिंगापुर-बेस्ड ऐमजॉन कॉर्पोरेट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99 पर्सेंट और ऐमजॉनडॉटकॉमइंक मॉरीशस की बाकी हिस्सेदारी होगी। कंपनी की ओर से दिए गए आवेदन की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया, ‘ऐमजॉन भारत में प्रोड्यूस्ड या मैन्युफैक्चर्ड फूड प्रॉडक्ट्स की रिटेल ट्रेडिंग ऑफलाइन या ई-कॉमर्स सहित ऑनलाइन चैनल के जरिए करने की योजना बना रहा है।’
एमेजॉन की सब्सिडियरी अगले पांच वर्षों में 3,500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने और देश में प्रोड्यूस्ड और पैकेज्ड फूड प्रॉडक्ट्स के थर्ड पार्टी या अपने प्राइवेट लेबल्स बेचने की योजना रखती है। ऐमजॉन का पहला ग्रॉसरी स्टोर इस वर्ष अमेरिका में खुलेगा। ऐमजॉन इंडिया ने कहा, ‘हम भारत में मजबूत फूड सप्लाइ चेन के लिए FDI को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों से उत्साहित हैं। हमने इसमें भागीदार बनने और इन्वेस्टमेंट करने के लिए अप्रूवल मांगा है।’
कंसल्टिंग फर्म AT कियर्नी के पार्टनर अभिषेक मल्होत्रा ने कहा, ‘कंपनी को कुछ कॉन्सेप्ट स्टोर्स खोलकर प्रॉडक्ट्स दिखाने का फायदा मिल सकता है। ये स्टोर्स एयरपोर्ट, हाई स्ट्रीट, मॉल्स में खोले जा सकते हैं।’ ऐमजॉन ने फिजिकल स्टोर्स खोलने की शुरुआत नवंबर 2015 में सिएटल में पहले ऐमजॉन बुकस्टोर के साथ की थी। इसके बाद इसने पोर्टलैंड और सैन डिएगो में भी आउटलेट्स खोले थे। ऐमजॉन अपना 9वां बुकस्टोर इस वर्ष के अंत में सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में खोलेगा।