बाजारएनसीआर रिपोर्टर
फरीदाबाद।। एनसीआर के इस शहर को अवैध ऑटो से मुक्ति मिलना तय है। पुलिस की ओर से हर ऑटो को दिए जाने वाले स्पेशल नंबर वाले स्टिकर से सिटी से अवैध ऑटो का बोझ घटेगा। फिलहाल यहां की सड़कों पर करीब 8 हजार ऑटो अवैध रूप से दौड़ रहे हैं। इनमें अधिकतर् शहरों में आने वाले ऑटो की है। पुलिस प्रशासन ने खटारा ऑटो को हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही ऑटो के हटने से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए भी प्लानिंग की गई है। विकल्प के तौर पर खराब पड़ी सिटी बसों को दुरुस्त किया जाएगा। रोडवेज ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्राइवेट बस परमिट दिए जाने की भी प्लानिंग है।
अधिकतर ऑटो चलने लायक नहीं : पुलिस के अनुसार स्टिकर लगने के बाद केवल वही ऑटो सिटी में दौड़ सकेंगे जो कि मानकों को पूरा करते हों। जले में करीब 26 हजार ऑटो चल रहे है। शहर में इस वक्त करीब 26 हजार ऑटो दौड़ रहे हैं, इनमें 19 हजार ऑटो रजिस्टर्ड हैं। वहीं, सीएनजी से चलने वाले ऑटो की संख्या 3 हजार है। करीब 9 हजार ऑटो दूसरे शहरों से लाकर चलाए जा रहे हैं।