स्वामी ने जीएसटी को बड़ी त्रासदी करार देते हुए कहा था कि सरकार सही तरीके से लागू करने में विफल रही

वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर विपक्षी दलों के साथ ही बीजेपी के अपने नेता ने भी सार्वजनिक तौर पर मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि GST व्यवस्था ध्वस्त होने वाली है। उन्होंने लिखा, ‘GST व्यवस्था ढहने के करीब है। रिफंड न होने के कारण व्यापारी सड़कों पर उतर सकते हैं। जमा राशि (व्यापारियों द्वारा) से आईसीआईसीआई और एचडीएफसी संपन्न हो गए हैं।’ यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेता ने जीएसटी के मौजूदा तौर-तरीकों पर हमला बोला है। वह शुरुआत से ही इसकी कड़ी आलोचना करते रहे हैं। स्वामी ने जनवरी में जीएसटी को बड़ी त्रासदी करार देते हुए कहा था कि सरकार इसे सही तरीके से लागू करने में विफल रही है। एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में स्वामी ने कहा था कि जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) की विफलता के कारण जीएसटी अब तक पूरी तरह असफल रहा है।