सस्ते और रहने लायक घर की खोज करना दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग की पहली जरूरतों में से एक है. ऐसे ही घरों की खोज के लिए जिन शहरों ने अपनी बेहतरीन जगह बनाई है, उनमें गाजियाबाद का बड़ा नाम है. पूर्वी दिल्ली में शुरू में आबादी की बसाहट बढ़ी और जब पूर्वी दिल्ली की सभी कॉलोनियां भर गईं तो लोगों ने बॉर्डर पार करके गाजियाबाद के खेतिहर इलाकों का रुख किया. इस दौरान गाजियाबाद में कौशांबी, इंदिरापुरम, वैशाली और वसुंधरा इलाके डेवलप हुए जिनकी सरहद हिंडन नदी तक जाती है. गाजियाबाद में पिछले 10-15 साल में सबसे ज्यादा घरों की डिमांड इन्हीं इलाकों ने पूरी की है. इसके बाद इस शहर में जो नए इलाके विकसित हो रहे हैं उसमें हिंडन नदी से सटा राजनगर एक्सटेंशन शामिल है।
राजनगर एक्सटेंशन मेरठ बाइपास की सीमा पार कर अब मेरठ की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं इसी रोड पर गोविंदपुरम कॉलोनी भी विकसित हो रही है. गाजियाबाद में कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट मोहननगर और हिंडन नदी के बीच के इलाके में भी आए हैं. इनमें से कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो 2009 में शुरू हुई मंदी के समय रुक गए थे और अब पिछले एक साल में इन पर काम शुरू हुआ है. एसजी एस्टेट्स के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि अफोर्डेबल के लिहाज से कहें तो राजनगर एक्सटेंशन में अब भी अपेक्षाकृत रूप से कम कीमत में फ्लैट उपलब्ध हैं।
यहां फ्लैट 2,000 से 3,000 रु. वर्ग फुट की दर पर उपलब्ध हैं जबकि इंदिरापुरम और वसुंधरा जैसी कॉलोनियों में यही कीमत 5,000 से 6,000 रु. वर्ग फुट या इससे ज्यादा है. इंदिरापुरम, वैशाली और वसुंधरा में बहुत से डेवलपर अब यहां लंबे समय पहले खरीदे गए प्लॉट पर इमारतों का निर्माण कर रहे हैं. 12 से 20 मंजिल तक की इन इमारतों में टू बीचएचके और थ्री बीएचके फ्लैट भी उपलब्ध हैं. इन इलाकों में थ्री बीएचके फ्लैट की कीमत 50 लाख रु. के करीब पहुंच गई है. वहीं टू बीएचके फ्लैट के दाम भी कम नहीं हैं. वैशाली इलाके में छोटे बिल्डर अब भी इस रेंज के फ्लैट बना रहे हैं।
ये फ्लैट बहुमंजिला इमारतों की तरह बेहतर वेंटिलेशन और पार्क स्वीमिंग पूल या अन्य सुविधाओं वाले नहीं हैं, लेकिन इनकी कीमत भी इसी लिहाज से कम है. वैशाली में इस तरह के बिल्डर फ्लोर वाले वन बीएचके फ्लैट 25 लाख रु. तक में उपलब्ध हैं. वहीं वसुंधरा में आवास विकास की कॉलोनी में वन बीएचके फ्लैट हैं। 80 फीसदी खुले स्पेस वाली इन कॉलोनियों में वन बीएचके फ्लैट की कीमत 30 लाख रु. से शुरू हो रही है। हालांकि ये फ्लैट रीसेल वाले ही हैं।