वोडाफोन, आइडिया और भारती एयरटेल ने प्रति ग्राहक औसत राजस्व में आई कमी के कारण यह फैसला किया
नई दिल्ली: अगर आप एयरटेल, वोडाफोन या आइडिया का नंबर इस्तेमाल करते हैं और कम रिचार्ज कराते हैं तो आपके लिए बुरी ख़बर है क्योंकि आपका सिम कभी भी बंद हो सकता है। वोडाफोन, आइडिया और भारती एयरटेल ने 25 करोड़ 2G मोबाइल कनेक्शन को बंद करने का प्लान बनाया है। कंपनियों ने यह फैसला प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) में आई कमी के कारण किया है।
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार 25 करोड उपभोक्ता एक महीने में 35 रुपये से भी कम का रिचार्ज कराते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि एयरटेल के पास ऐसे 10 करोड और वोडाफोन आइडिया के पास करीब 15 करोड यूजर हैं जो महीने भर में 35 रुपये से भी कम का रिचार्ज कराते हैं। इसलिए कंपनी ने इसे न्यूनतम 35 रुपये का रिचार्ज कराने को अनिवार्य करने का ऐलान किया है।
अभी कंपनियों इन यूजर्स से 10 रुपये का ARPU मिलता है। अगर मिनिमम रिचार्ज यही रहता है तो भारती एयरटेल को उनसे 100 रुपये का मंथली रेवेन्यू मिलेगा। उनका मानना है कि अगर इसमें से आधे यूजर भी नेटवर्क पर रुकते हैं और 35 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो उन्हें एक महीने में 175 करोड़ रुपये की कमाई होगी।
ये सभी 25 करोड सब्सक्राइबर्स डुअल सिम यूजर हैं, जिसका मतलब ये हैं कि उनके पास दो मोबाइल कनेक्शन है और वे सबसे कम का रिचार्ज का कराते हैं जिससे इनकमिंग कॉल्स मिल सके। पहले यूजर्स 10 रुपये का टॉप-अप करा सकते थे। अगर प्लान खत्म हो जाता था तो वे आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाते थे लेकिन उन्हें प्लान के वैलिडिटी तक फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती थी जो की लगभग 6 महीने की होती थी।
अब एक महीने में 35 रुपये के रिचार्ज कराने को अनिवार्य कर के एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने यह परिणाम निकाला कि या तो यूजर ARPU चेन को बढ़ाएगा या फिर उस सिम का इस्तेमाल करने लगेगा जिसका वो प्राइमरी तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। इस कदम से भारती एयरटेल के ARPU में सुधार देखी गई है और जुलाई-सितंबर के क्वॉर्टर में यह 101 रुपये रहा वहीं वोडाफोन आइडिया में यह 88 रुपये रहा।