आरोपी तीन दिन से घर से गायब था और वारदात वाली रात ही लौटा था,आरोपी नशा लेने का आदी था
नई दिल्ली: वसंत कुज के किशनगढ़ इलाके में 19 साल के सूरज ने अपने मम्मी-पापा और 16 साल की बहन की चाकू और कैंची से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार सूरज नशे का आदी है, परिजन की लगातार रोकटोक और बहन की किसी अन्य युवक से दोस्ती से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।
आरोपी तीन दिन से घर से गायब था और वारदात वाली रात ही लौटा था। आरोपी नशा लेने का आदी था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूरज अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीना चाहता था, जबकि माता-पिता टोका-टाकी करते थे। वह कई महीने से बहन की हत्या की साजिश रच रहा था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि सूरज मौज-मस्ती की जिंदगी जीना चाहता था और परिजन उसे आठ बजे से पहले आने को कहते थे। आठ बजे के बाद आने पर उसकी पिटाई होती थी
दक्षिण-पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहा की उज्ज्वल नाम के लड़के से दोस्ती थी। ये बात सूरज को पता थी। वह नहीं चाहता था कि नेहा उज्ज्वल से बात करे। तीन दिन बाद वह मंगलवार रात घर आया तो माता-पिता सो गए थे। रात को उसका नेहा से युवक से बात करने को लेकर झगड़ा हो गया। उसने बहन पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी गर्दन काट दी।
नेहा की चीख सुनकर सिया कमरे से बाहर आ गई थी। उसने इस हरकत के बारे में सवाल किया तो सूरज ने मां पर भी चाकू से हमला कर दिया। सूरज ने सिया व नेहा पर चाकू से सबसे ज्यादा वार किए थे।
इन दोनों की हत्या करने के बाद उसे लगा कि वह फंस जाएगा तो वह पिता के कमरे में पहुंच गया। पिता पर उसने सोते समय ही चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। उसने पिता की छाती, गर्दन व पैर पर वार किए थे। इसके बाद वह घर में बैठा रहा। उधर, शोर सुनकर पड़ोसी ने सूचना पुलिस को दे दी थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब वे पहुंच तो आरोपी के हाथ खून से सने हुए थे और कपड़ों पर भी काफी खून था। संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि सूरज मौज-मस्ती की जिंदगी जीना चाहता था। परिजन उसे आठ बजे से पहले आने को कहते थे। आठ बजे के बाद आने पर उसकी पिटाई होती थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि वह बहन की हत्या की साजिश कई महीने से रच रहा था। इसके लिए वह लंबा चाकू महरौली में एक दुकान से 200 रुपये में लेकर आया था। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
दाहसंस्कार किशनगढ़ शमशान घाट में दोपहर 1 वजे
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ है कि प्रांतीय लोधी राजपूत सभा दिल्ली के महासचिव श्री मिथिलेश बर्मा तथा पत्नी श्रीमती सिया वर्मा व बेटी नेहा का कल दिनांक 10/10/18 को उनके निज निवास किशनगढ़ वसंतकुंज निर्मम तरीके से चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई है उनका पोस्टमॉर्टेम आज दिनांक 11/10/18 को सुबह 10 वजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में किया जाएगा तथा अंतिम दर्शन व दाहसंस्कार किशनगढ़ शमशान घाट में दोपहर 1 वजे किया जाएगा अतः आप सभी से अनुरोध है कि समय पर पहुच कर सामाजिक एकता का परिचय दे।
-RK Lodhi Rajput, New Delhi.