पेमेंट बैंक के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी अपने नेटवर्क को पेमेंट बैंक के हिसाब से बढ़ाने की और इसके लिए हर जिले में बड़े पैमाने पर बहालियां भी होंगी। बैंक के लिए पेटीएम को सारी मंजूरी मिल गई है और 21-28 फरवरी के हफ्ते में पेमेंट बैंक लॉन्च होने की उम्मीद है।
By Special correspondent/New Delhi
बीते 8 नवंबर को पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद से डिजिटल इकॉनमी पर जोर दिया जा रहा है। इसी सिस्टम की ओर बढ़ने के तहत मोबाइल ईवॉलेट का प्रचलन भी बढ़ा है। भारत की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने ऐलान किया है कि वह अब पेटीएम पेमेंट बैंक लेकर आएगी जिसमें जमा धन पर ब्याज भी मिलेगा। साथ ही कंपनी ने इस बात का भी ऐलान किया है कि 15 जनवरी के बाद पेटीएम वॉलेट का उपयोग नहीं कर पाने वाली अफवाहें भ्रामक हैं।
कंपनी ने कहा है कि पेटीएम वॉलेट को अब पेटीएम पेमेंट बैंक में हस्तांतरित कर देगी। इसमें ग्राहक की तरफ से किसी भी अतिरिक्त प्रक्रिया को अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के पेमेंट बैंक की शुरुआत करने के बाद ग्राहकों को पेटीएम पैमेंट बैंक के साथ एक अलग से बैंक खाता खोलने के विकल्प की पेशकश की जाएगी। हालांकि, पेटीएम वॉलेट उसी प्रकार से काम करता रहेगा. बता दें कि पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक से भुगतान बैंक के लिए अंतिम मंजूरी हाल ही में मिली है।
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि पेमेंट बैंक के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी अपने नेटवर्क को पेमेंट बैंक के हिसाब से बढ़ाने की और इसके लिए हर जिले में बड़े पैमाने पर बहालियां भी होंगी। विजय शेखर शर्मा ने बताया कि बैंक के लिए सारी मंजूरी मिल गई है और 21-28 फरवरी के हफ्ते में पेमेंट बैंक लॉन्च होने की उम्मीद है। विजय शेखर शर्मा के मुताबिक पेटीएम बैंक में डिस्ट्रीब्युशन नेटवर्क बनाना होगा और पहले महीने में डिस्ट्रीब्युशन बनाने का प्रयास रहेगा। कस्टमर अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विजय शेखर शर्मा ने ये भी कहा कि टेक्नोलॉजी आने के साथ नौकरी का तरीका बदला है, ऐसे में सरकार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टेक्नोलॉजी पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए।