बाजारएनसीआर रिपोर्टर फरीदाबाद
इस बार दिवाली के मौके पर पुलिस मार्केट में घरों की छतों पर खड़े न होकर मचान बनाकर सुरक्षा करेगी। मचान पर खड़ा पुलिसकर्मी हथियारों व दूरबीन से लैस होगा। मचान के नीचे भी पुलिसकर्मी कवरिंग के लिए तैनात होंगे। पुलिस ने मचान तैयार करने के लिए बाजारों में जगह तलाशनी भी शुरू कर दी हैं।
पुलिस कमिश्नर ए. एस. चावला ने त्योहारों के सीजन में तीनों जोन के पुलिस अधिकारियों को एरिया में अपराधों की रोकथाम करने, पटाखों आदि से होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने की व्यवस्था करने व यातायात को सुचारु रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग देने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि टै्रफिक सिस्टम मैनेज करने के लिए ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह चिन्हित किए जाएंगे और वहां पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा त्योहारों के कारण पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि सर्राफा बाजार, बैंक जैसी जिन जगहों पर पैसों का अधिक लेन-देन होता है, वहां पर अधिक सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बाजारों में लोगों पर नजर रखने के लिए मचान लगवाए जाएंगे और उन पर प्रशिक्षित जवानों को लगाया जाएगा। इन जवानों को वायरलेस सेट, मोबाइल फोन और दूरबीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।