चांदनी चौक : किराना कमेटी ने वैट विभाग के अधिकारियों पर व्यापारियों का किराना माल रोककर पैसे वसूलने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यापारियों ने वैट विभाग के कुछ अधिकारियों पर माल की कुल रकम का 10-15 प्रतिशत रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है। व्यापारियों ने भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल भी की। खारी बावली समेत कई बाजारों में किराना व्यापरियों ने दुकानें बंद रख हड़ताल को समर्थन दिया। व्यापारियों ने वैट विभाग के आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों की जांच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किराना व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को सांकेतिक हड़ताल के कारण दुकानें एक-दो घंटे देर से खोलीं। व्यापारियों ने इस संबंध में बैठक कर आगे की रणनीति पर भी विचार किया। बैठक में किराना कमेटी दिल्ली के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि त्योहारों के आते ही वैट विभाग के अधिकारी व्यापारियों को परेशान करना शुरू कर देते हैं। दीपावली में व्यापारी अपनी दुकानों में माल मंगवाते हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि वैट विभाग के अधिकारी दुकानदार के माल का कागज पूरा होने के बावजूद भी उनसे पैसों की मांग करते हैं। कई बार अधिकारी गाड़ी के कागज भी फाड़ देते हैं और अपने उच्च अधिकारियों को यह सूचित करते हैं कि चालक के पास किसी तरह के कागज नहीं थे। ऐसे में किराना व्यवसायियों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है।